Saturday, September 11, 2010

चेतावनी-

१३ सित.सांय ०५:२१ से १८ अक्तू. दोप.२:०८ तक शनि अस्त रहेगा.परिणामस्वरूप आग लगने,विस्फोट होने,आतंकवादी विश्वव्यापी घटनाओं के बढ़ने के प्रबल योग हैं.गर्मी प्रकोप बढेगा तथा संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका रहेगी.अतः आमजनता के साथ ही विशेष रूप से गृह व् स्वास्थ्य विभागों को विशेष सचेत रहने की आवश्यकता है.

1 comment:

  1. इस जानकारी के लिए आपको धन्यवाद

    हमारे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।

    मालीगांव
    साया
    लक्ष्य

    ReplyDelete

इस ब्लॉग पर प्रस्तुत आलेख लोगों की सहमति -असहमति पर निर्भर नहीं हैं -यहाँ ढोंग -पाखण्ड का प्रबल विरोध और उनका यथा शीघ्र उन्मूलन करने की अपेक्षा की जाती है.फिर भी तर्कसंगत असहमति एवं स्वस्थ आलोचना का स्वागत है.किन्तु कुतर्कपूर्ण,विवादास्पद तथा ढोंग-पाखण्ड पर आधारित टिप्पणियों को प्रकाशित नहीं किया जाएगा;इसी कारण सखेद माडरेशन लागू है.