श्री अरुण चंद्र राय साहब के एक से दो निवेदन प्राप्त हुये हैं जिनमे उन्होने एक ही बात को दोहराते हुये कहा है कि,इस शीर्षक की पोस्ट का प्रारम्भ उनकी टिप्पणी से हुआ है और वह टिप्पणी किसी दूसरे उद्देश्य से है अतः वह पोस्ट मैं हटा दूँ।
अरुण जी का सम्मान करते हुये उस पोस्ट को हटा लिया गया है।
उस पोस्ट को लिखने का जो उद्देश्य यह था कि हमारे विरुद्ध कौन-कौन लोग हैं और उनके समर्थक कौन-कौन हैं?इन सब बातों का पूर्ण खुलासा हो गया है। किसके दिल मे क्या है और वह कहता क्या है?सब कुछ शीशे की तरह साफ हो चुका है।
इस पोस्ट पर अपने विचार (टिप्पणी) देने के लिये कृपया यहाँ क्लिक करे।
No comments:
Post a Comment
इस ब्लॉग पर प्रस्तुत आलेख लोगों की सहमति -असहमति पर निर्भर नहीं हैं -यहाँ ढोंग -पाखण्ड का प्रबल विरोध और उनका यथा शीघ्र उन्मूलन करने की अपेक्षा की जाती है.फिर भी तर्कसंगत असहमति एवं स्वस्थ आलोचना का स्वागत है.किन्तु कुतर्कपूर्ण,विवादास्पद तथा ढोंग-पाखण्ड पर आधारित टिप्पणियों को प्रकाशित नहीं किया जाएगा;इसी कारण सखेद माडरेशन लागू है.