Tuesday, April 30, 2013

ई-मेल का उत्तर ब्लाग द्वारा ---विजय राजबली माथुर

ज्योतिषीय जानकारी हेतु यह ई-मेल प्राप्त हुये हैं इससे पूर्व दिल्ली के एक 'कर्मकांडी ज्योतिषी' -मनोज शर्मा जी ने भी मुझसे खुद अपने बारे में ज्योतिषीय जानकारी चाही थी उनको भी विवेचन नहीं दिया था और इन मनीष बिष्ट साहब को भी नहीं दे रहा हूँ । क्यों?---------------------

Query about kundli. Ranikhet Distt Almora Uttarakhand
Inbox
x

Manish Bisht <rnkt_mah@yahoo.co.in>
Apr 29 (1 day ago)

to me
Respected Mathur Ji,
Sadar Namaskar. Kripa kar samay nikal kar vivechan  karne ki kripa karen.
Regards,
Manish
Ranikhet

--- On Thu, 25/4/13, Manish Bisht <rnkt_mah@yahoo.co.in> wrote:

From: Manish Bisht <rnkt_mah@yahoo.co.in>
Subject: Query about kundli. Ranikhet Uttarakhand
To: vijai.jyotish@gmail.com
Date: Thursday, 25 April, 2013, 4:54 PM

Respected Mathur Ji,
Navratra vishayak samagri khojte-khojte apke blogs par pahunch gaya.Tab se lagataar padh raha hun. Ankhen khole wale vishay hain. Ek Nayee drishti mili hai. Jeewan, Dharm, Bhagya, Karm, Prarabdh, Hawan, asli pooja evam hawan, itihaas adi; Kya nahi hai. Apka Jyotishiya vivechan bhi ekdum alag hai. Isi se thori asha avam akansha bhi jag gayi hai. Mein bhi apne swasthya evam bhavi jeewan ke bare mein kafi chintit hun. apse kundli ki vivechana karwa kar samdhaan evam upaya chahta hun. Kripa kar vivechan kar isi mail par preshit karne ki kripa karen. sath hi shulk ki bhi jankaari de den. apki ati kripa hogi.Sath hi nakaratmak baton ka bhi vivran den.Blog parhte parhte apka mail id bhi mil gaya.
--------------------------------------------
पूना प्रवासी पटना से संबन्धित 'भृष्ट-धृष्ट-निकृष्ट-ठग ब्लागर'द्वारा चार जन्मपत्रियों का निशुल्क विवरण प्राप्त किया गया था फिर उसके बाद उसकी पटना प्रवासी उत्तराखंड से संबन्धित शिष्या ने भी चार जन्मपत्रियों का विश्लेषण निशुल्क प्राप्त किया था। मूल रूप से कानपुर से संबन्धित एक रिटायर्ड  प्रोफेसर साहब ने जो खुद को 'स्टालिन विरोधी' और नेताजी सुभाष बोस का कटु आलोचक बताते हैं ने भी खुद अपनी जन्मपत्री का निशुल्क विश्लेषण प्राप्त किया था। इन तीनों एहसान फरामोशों ने ब्लाग्स/फेसबुक में मेरे विरुद्ध घृणित अभियान संचालित किया। पूना प्रवासी ने तो दो कदम आगे बढ़ कर दिल्लीवासी  IBN7 के कारिंदा से ब्लाग मे दो लेख ज्योतिष के विरुद्ध एवं एक लेख लखनऊवासी उस ब्लागर से जो डायचे वेले कंपटीशन लड़ रहा है से लिखवाये थे। 

बिष्ट साहब के पत्र की भाषा-शैली वही है जो पटना प्रवासी उत्तराखंडी ब्लागर की थी। अतः ये सब मिले-जुले हैं और इनके प्रति उदारता अब नहीं बरती जा सकती है। इससे पूर्व एक पत्रकार महोदय को दो जन्मपत्रियों का विश्लेषण इसलिए भेज दिया था क्योंकि उन्होने उन एहसान फरामोशों की 'निंदा' का मेसेज मुझे भेज दिया था। अपनी पार्टी से संबन्धित तीन लोगों के विश्लेषण भी कर दिये थे और वे लोग ठीक हैं।लेकिन  अपनी पार्टी से संबन्धित दो लोग  एवं दूसरी  पार्टी के प्रादेशिक राजनेता (जो तीनों परस्पर  भी घनिष्ठत्तम हैं और ) जिनके घनिष्ठ संबंध पूना प्रवासी और उसकी टीम से हैं ने मुझसे निशुल्क ज्योतिषीय लाभ उठाने के बाद भी मेरे विरुद्ध लामबंदी करके घृणित अभियान चलाया हुआ है। 

इन परिस्थितियों के मद्दे नज़र मनोज शर्मा जी एवं मनीष बिष्ट साहब को विश्लेषण नहीं भेजे जा रहे हैं और उनके ई-मेल का इस ब्लाग द्वारा जवाब प्रेषित किया जा रहा है जिससे कि अन्य लोगों को भी पता चल जाये कि जब तक पूना प्रवासी 'भृष्ट-धृष्ट-निकृष्ट-ठग ब्लागर' और उसकी टीम की 'निंदा' का नोट संलग्न नहीं होगा तब तक किसी का निवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। 



इस पोस्ट को यहाँ भी पढ़ा जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

इस ब्लॉग पर प्रस्तुत आलेख लोगों की सहमति -असहमति पर निर्भर नहीं हैं -यहाँ ढोंग -पाखण्ड का प्रबल विरोध और उनका यथा शीघ्र उन्मूलन करने की अपेक्षा की जाती है.फिर भी तर्कसंगत असहमति एवं स्वस्थ आलोचना का स्वागत है.किन्तु कुतर्कपूर्ण,विवादास्पद तथा ढोंग-पाखण्ड पर आधारित टिप्पणियों को प्रकाशित नहीं किया जाएगा;इसी कारण सखेद माडरेशन लागू है.