Thursday, August 23, 2018

सत्यपाल मलिक और कश्मीर समस्या ------ विजय राजबली माथुर





विभिन्न अखबारों व टी वी चेनलों पर श्री सत्यपाल मलिक के बिहार से जम्मू व कश्मीर स्थानांतरण का कारण उनका प्रधानमंत्री से नजदीकी होना बताया जा रहा है। NDTV पर साक्षात्कार में श्रीनगर के पत्रकार गौहर गिलानी ने उनको भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का करीबी कहा है। 
वस्तु स्थिति का आंकलन नहीं कर पाये हैं ये विश्लेषक। बिहार में राज्यपाल रहते हुये वह   वहाँ के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति के रूप में शिक्षा माफिया के विरुद्ध  तमाम धमकियों के बावजूद भी अभियान छेड़े हुये थे । जैसा उनका स्वभाव है और उन्होने एक वक्तव्य में कहा भी था कि , वह कानून सम्मत किसी भी कारवाई को करने में किसी से भी नहीं डरेंगे इससे वहाँ का शिक्षा माफिया जो भाजपा के बहुत नजदीक है बहुत घबराया हुआ था। उस तबके के हितों की रक्षा के लिए श्री मलिक का बिहार में बने रहना असुविधाजनक था। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने शिक्षा माफिया के बजाए आतंकवाद से मुक़ाबला करने के लिए श्री मलिक को कश्मीर स्थानान्तरित करवा  दिया है।
श्री मलिक को खबरों में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का भी करीबी बताया जा रहा है जबकि वह पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के अनुयाई और समर्थक रहे थे। मौलिक रूप से श्री सत्यपाल मलिक अपने छात्र जीवन में  समाजवादी युवजन सभा (SYS) से जुड़े हुये थे  तथा डॉ राम मनोहर लोहिया व मधु लिमये के समर्थक थे। राय बरेली में इन्दिरा जी को परास्त करने वाले राजनारायन सिंह से भी वह प्रभावित थे। 
जिस वर्ष श्री सत्यपाल मलिक ने मेरठ कालेज, मेरठ में प्रवेश लिया था उसी वर्ष मेरठ कालेज छात्र संघ की ओर से आयोजित ' संसद ' में उन्होने राजनारायन की भूमिका का निर्वहन किया था जिसकी भूरी - भूरी प्रशंसा प्रत्यक्ष दर्शक के रूप में तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष सरदार हुकुम सिंह ने भी की थी जिसे हमारे पोलिटिकल साईन्स के प्रोफेसर कैलाश चंद्र गुप्ता 1969 में हम नए छात्रों को बड़े गर्व से सुनाते थे। मैंने 1969 में मेरठ कालेज में प्रवेश लिया था जबकि श्री मलिक ने उसी वर्ष कालेज छोड़ा था। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष के नाते वह कालेज आते रहे। लाहोर में भारतीय विमान जलाए जाने के बाद विरोध प्रदर्शन में कालेज प्राचार्य डॉ बी भट्टाचार्य के साथ उन्होने भी नेतृत्व किया था। समाजशास्त्र परिषद की ओर से आयोजित बांगला देश को मान्यता संबन्धित गोष्ठी में समस्त छात्रों व अध्यापकों के एकमत के विपरीत मैंने बांगलादेश को मान्यता दिये जाने का विरोध किया था। इसकी सूचना श्री मलिक के साथ छात्रसंघ उपाध्यक्ष रहे राजेन्द्र सिंह यादव द्वारा उनको दिये जाने पर उन्होने मुझसे कहा था कि, वह मेरे मत से तो सहमत नहीं हैं लेकिन आम राय के विरुद्ध अपनी बात को मजबूती से रखने के मेरे प्रयास की सराहना करते हैं और मुझसे आगे भी इसी प्रकार की दृढ़ता बनाए रखने को उन्होने कहा था। (ठीक इसी तरह उस गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे बानिज्य विभाध्यक्ष डॉ खान ने उसी गोष्ठी में अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा था )। 
श्री सत्यपाल मलिक कश्मीर में तब राज्यपाल के रूप में पहुंचे हैं जब वहाँ ' ज़ोजिला ' दर्रे पर सुरंग निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है उनको वहाँ के स्थानीय नागरिकों से व्यक्तिगत संपर्क स्थापित करके इसके मलवे में ' प्लेटिनम ' होने की जानकारी हासिल करके उसे भारत के बाहर जाने से रोकने की कारवाई भी करनी चाहिए , यदि वह इसमें कामयाब रहे तब कश्मीर समस्या का समाधान भी कर सकेंगे।    
जोजीला दर्रा का प्लेटिनम है कश्मीर समस्या की जड़ ------

 * वस्तुतः 1857 की प्रथम क्रान्ति के बाद से ही ब्रिटिश साम्राज्यवादी फूट डालो और शासन करो की जिस नीति पर चलते आ रहे थे उसके बावजूद जब 1942 के भारत-छोड़ो आंदोलन, एयर-फोर्स व नेवी में विद्रोह तथा आज़ाद हिन्द फौज की गतिविधियों के कारण जब उनका टिके रहना मुश्किल हो गया तब नए साम्राज्यवादी सरगना यू एस ए ने भारत-विभाजन का सुझाव दिया जिस पर मेजर लार्ड ऐटली ने अपने प्रधान मंत्रित्व काल में अमल करते हुये पाकिस्तान व भारत दो स्वतंत्र देशों को सत्ता सौंप दी थी। पाकिस्तान तो तत्काल अमेरिकी प्रभुत्व में चला गया था किन्तु नेहरू जी ने गुट-निरपेक्ष आंदोलन के बैनर तले अमेरिका से दूरी बनाए रखी थी जिस कारण वह पाकिस्तान के माध्यम से भारत को परेशान करता रहा था। 1947 के बाद 1965 का संघर्ष भी उसी कड़ी में था और 1971 का बांग्लादेश व 1999 का कारगिल संघर्ष भी ।

** इस वक्त पाकिस्तान को झुका कर यू एस ए भारत में मोदी की हैसियत को मजबूत करना चाहता है जिनकी सरकार का लोकप्रिय होना दीर्घकालीन अमेरिकी हितों के अनुरूप होगा। निकट भविष्य में पाकिस्तान के स्थान पर कई छोटे-छोटे देश सृजित करवा कर अमेरिका भारत की बहुसंख्यक जनता के दिलों में अपना राज जमा कर अपने देश के व्यापारिक हितों को ही साधेगा जबकि यहाँ की जनता को लगेगा कि वह यहाँ कि बहुसंख्यक जनता का हितैषी है और यह सब मोदी व उनकी सरकार के चलते संभव हुआ है।

*** प्लेटिनम स्वर्ण से भी मंहगी धातु है और इसका प्रयोग यूरेनियम निर्माण में भी होता है.कश्मीर के केसर से ज्यादा मूल्यवान है यह प्लेटिनम.सम्पूर्ण द्रास क्षेत्र प्लेटिनम का अपार भण्डार है.अगर संविधान में सरदार पटेल और रफ़ी अहमद किदवई ने अनुच्छेद  '३७०' न रखवाया  होता  तो कब का यह प्लेटिनम विदेशियों के हाथ पड़ चुका होता क्योंकि लालच आदि के वशीभूत होकर लोग भूमि बेच डालते और हमारे देश को अपार क्षति पहुंचाते। 

**** अनुच्छेद 370 को समाप्त कराने की मांग उठाते रहे लोग जब सत्ता में मजबूती से आ गए हैं तब बिना पाकिस्तान के अस्तित्व के ही 'जोजीला'दर्रे में स्थित 'प्लेटिनम' जो 'यूरेनियम' के उत्पादन में सहायक है यू एस ए को देर सबेर हासिल होता दीख रहा है । अड़ंगा चीन व रूस की तरफ से हो सकता है और उस स्थिति में भारत-भू 'तृतीय विश्वयुद्ध' का अखाड़ा भी बन सकती है। देश और देश कि जनता का कितना नुकसान तब होगा उसका आंकलन वर्तमान सरकार नहीं कर सकती है। 

***** बाजपेयी सरकार में मंत्री रहे जगमोहन जब जम्मू कश्मीर के गवर्नर थे तब उनकी विभेदकारी नीति के अंतर्गत उनकी ही प्रेरणा से कश्मीरी पंडितों को घाटी से खदेड़ा गया था और ऐसा सांप्रदायिक रंगत देने के लिए किया गया था जो अब पूरा गुल खिला रहा है। 



   ~विजय राजबली माथुर ©














******************************************************************************


No comments:

Post a Comment

इस ब्लॉग पर प्रस्तुत आलेख लोगों की सहमति -असहमति पर निर्भर नहीं हैं -यहाँ ढोंग -पाखण्ड का प्रबल विरोध और उनका यथा शीघ्र उन्मूलन करने की अपेक्षा की जाती है.फिर भी तर्कसंगत असहमति एवं स्वस्थ आलोचना का स्वागत है.किन्तु कुतर्कपूर्ण,विवादास्पद तथा ढोंग-पाखण्ड पर आधारित टिप्पणियों को प्रकाशित नहीं किया जाएगा;इसी कारण सखेद माडरेशन लागू है.