यह एक सरकारी विज्ञापन छपा है जिसके अनुसार यह --- " सरदार पटेल के विशाल व्यक्तित्व जितनी विशाल प्रतिमा " और इसकी ऊंचाई 182 मीटर बताई गई है।
वर्तमान केंद्र सरकार सरदार पटेल के व्यक्तित्व को मात्र 182 मीटर ऊंचा ही मान रही है जबकि जनता की नजरों में सरदार पटेल का व्यक्तित्व अनन्त ऊंचाई लिए हुये था जिसकी कोई माप नहीं की जा सकती है।
यह मोदी सरकार द्वारा सरदार पटेल का घोर अपमान है कि उनके व्यक्तित्व को एक पैमाने में बांध कर छोटा कर दिया गया है ।
~विजय राजबली माथुर ©
**************************************************************************
Facebook Comments :
No comments:
Post a Comment
इस ब्लॉग पर प्रस्तुत आलेख लोगों की सहमति -असहमति पर निर्भर नहीं हैं -यहाँ ढोंग -पाखण्ड का प्रबल विरोध और उनका यथा शीघ्र उन्मूलन करने की अपेक्षा की जाती है.फिर भी तर्कसंगत असहमति एवं स्वस्थ आलोचना का स्वागत है.किन्तु कुतर्कपूर्ण,विवादास्पद तथा ढोंग-पाखण्ड पर आधारित टिप्पणियों को प्रकाशित नहीं किया जाएगा;इसी कारण सखेद माडरेशन लागू है.