बिहार में बीजेपी लगातार कमजोर हो रही है, जबकि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था का मुद्दा उसके लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। दूसरे, बीएसपी और एसपी के बीच गठजोड़ होना तय है। ऐसे में बीजेपी को सबसे बड़ी चुनौती यूपी से ही मिलेगी। इस प्रदेश से बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनावी नतीजों का असर उत्तर प्रदेश की राजनीति पर भी पड़ना तय है। हालांकि दिल्ली में विपक्ष की राजनीति से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जिस तरह दूरी बना रखी है, वह समझ से बाहर है। क्षेत्रीय दल अब धीरे-धीरे सीबीआई के खौफ से मुक्त होते जा रहे हैं। ऐसे में बीजेपी के लिए आगे का रास्ता आसान नहीं होगा।
~विजय राजबली माथुर ©
http://epaper.navbharattimes.com/details/2412-76946-1.html |
~विजय राजबली माथुर ©
No comments:
Post a Comment
इस ब्लॉग पर प्रस्तुत आलेख लोगों की सहमति -असहमति पर निर्भर नहीं हैं -यहाँ ढोंग -पाखण्ड का प्रबल विरोध और उनका यथा शीघ्र उन्मूलन करने की अपेक्षा की जाती है.फिर भी तर्कसंगत असहमति एवं स्वस्थ आलोचना का स्वागत है.किन्तु कुतर्कपूर्ण,विवादास्पद तथा ढोंग-पाखण्ड पर आधारित टिप्पणियों को प्रकाशित नहीं किया जाएगा;इसी कारण सखेद माडरेशन लागू है.