Wednesday, January 16, 2019

बसपा - सपा गठबंधन से डरी भाजपा के काँपते कदम ------ अभिसार शर्मा

  
12-01-2019 


Published on Jan 15, 2019


2019 लोक सभा चुनाव के लिये BSP और समाजवादी पार्टी के बीच ऐतिहासिक गठबंधन हुआ है। बीजेपी इस कदर डरी हुई है के उसके अध्यक्ष को पानीपत की तीसरी लड़ाई और अत्याचारी हमलावर अहमद शाह अब्दाली की याद आ रही है। गोदी मीडिया यानी सरकार का चाटुकार मीडिया गठबंधन को बदनाम करने के रोज कोई ना कोई नये शिगूफे गढ़ रहा है। न्यूज़ चक्र मे अभिसार शर्मा इस साजिश का ज़बरदस्त पर्दाफाश कर रहे हैं ।
****** VDO ******






~विजय राजबली माथुर ©

No comments:

Post a Comment

इस ब्लॉग पर प्रस्तुत आलेख लोगों की सहमति -असहमति पर निर्भर नहीं हैं -यहाँ ढोंग -पाखण्ड का प्रबल विरोध और उनका यथा शीघ्र उन्मूलन करने की अपेक्षा की जाती है.फिर भी तर्कसंगत असहमति एवं स्वस्थ आलोचना का स्वागत है.किन्तु कुतर्कपूर्ण,विवादास्पद तथा ढोंग-पाखण्ड पर आधारित टिप्पणियों को प्रकाशित नहीं किया जाएगा;इसी कारण सखेद माडरेशन लागू है.