Saturday, August 10, 2019

आतंकवाद बढ्ने की संभावना ------ ए एस दुलत ( रा के पूर्व प्रमुख )




******





फारूख अब्दुल्ला साहब की बेटी और दामाद ( सचिन पायलट )  
सत्तारूढ़ सरकार द्वारा फारूख अब्दुल्ला साहब के परिवार पर भी कश्मीर के विकास की बाधा होने का आरोप लगाया गया है जबकि वहाँ की जनता में उनकी लोकप्रियता आज भी कायम है। सरकार के गलत कदम कश्मीर को अशांत कर सकते हैं जैसा कि, पूर्व रा प्रमुख ए एस दुलत साहब आशंका व्यक्त कर रहे हैं। 
  ~विजय राजबली माथुर ©

No comments:

Post a Comment

इस ब्लॉग पर प्रस्तुत आलेख लोगों की सहमति -असहमति पर निर्भर नहीं हैं -यहाँ ढोंग -पाखण्ड का प्रबल विरोध और उनका यथा शीघ्र उन्मूलन करने की अपेक्षा की जाती है.फिर भी तर्कसंगत असहमति एवं स्वस्थ आलोचना का स्वागत है.किन्तु कुतर्कपूर्ण,विवादास्पद तथा ढोंग-पाखण्ड पर आधारित टिप्पणियों को प्रकाशित नहीं किया जाएगा;इसी कारण सखेद माडरेशन लागू है.