भारतीय संस्कृति का मूल तत्व ------ हरिदत्त शर्मा
अभिषेक श्रीवास्तव साहब ने कुछ समय पूर्व स्व हरिदत्त शर्मा जी के संबंध में जानकारी चाही थी तब इतना ही सूचित कर पाया था कि, वह नवभारत टाईम्स, दिल्ली में समाचार संपादक थे और उनका कालम ' विचार - प्रवाह ' नियमित छपता था अब उसका प्रमाण भी प्रस्तुत कर रहा हूँ । स्व हरिदत्त शर्मा जी का एक लेख ' प्रभात ' , मेरठ में 26 जनवरी 1975 को प्रकाशित हुआ था उसकी स्कैन कापी का अवलोकन किया जा सकता है ------
~विजय राजबली माथुर ©
No comments:
Post a Comment
इस ब्लॉग पर प्रस्तुत आलेख लोगों की सहमति -असहमति पर निर्भर नहीं हैं -यहाँ ढोंग -पाखण्ड का प्रबल विरोध और उनका यथा शीघ्र उन्मूलन करने की अपेक्षा की जाती है.फिर भी तर्कसंगत असहमति एवं स्वस्थ आलोचना का स्वागत है.किन्तु कुतर्कपूर्ण,विवादास्पद तथा ढोंग-पाखण्ड पर आधारित टिप्पणियों को प्रकाशित नहीं किया जाएगा;इसी कारण सखेद माडरेशन लागू है.