उत्तर - प्रदेश में समय से पहले परीक्षा कराने के निर्णय से समय से पहले लोकसभा चुनाव कराने के अनुमानों की पुष्टि होती है। इस आशय के समाचार गुजरात में गुजराती भाषा के अखबारों में भी छपवाए गए हैं। की वरिष्ठ पत्रकारों ने इसी विषय पर अपने - अपने वीडियो जारी करके ऐसी ही संभावनाएं जताई हैं।
कुछ ज्योतिषियों ने विभिन्न यू ट्यूब चेनल्स पर स्पष्ट किया था कि,1919 में पी एम पद की शपथ कुंडली के अनुसार यह कार्यकाल पूर्ण न होने के योग हैं। अतः यह निर्णय उसकी भी पुष्टि करता है।
No comments:
Post a Comment
इस ब्लॉग पर प्रस्तुत आलेख लोगों की सहमति -असहमति पर निर्भर नहीं हैं -यहाँ ढोंग -पाखण्ड का प्रबल विरोध और उनका यथा शीघ्र उन्मूलन करने की अपेक्षा की जाती है.फिर भी तर्कसंगत असहमति एवं स्वस्थ आलोचना का स्वागत है.किन्तु कुतर्कपूर्ण,विवादास्पद तथा ढोंग-पाखण्ड पर आधारित टिप्पणियों को प्रकाशित नहीं किया जाएगा;इसी कारण सखेद माडरेशन लागू है.