Wednesday, January 11, 2012

1965 के योद्धा शास्त्री जी का पुण्य तिथि पर स्मरण





गत वर्ष शास्त्री जी की पुण्य-तिथि पर मैंने उनके प्रधान मंत्रित्व तक पहुँचने का विवेचन किया था-

http://krantiswar.blogspot.com/2011/01/blog-post_10.html



जैसा की आपने ऊपर के वीडीयो  मे गाने मे देखा/ सुना हमारे देश के किसानों की खुशहाली ही समस्त देशवासियों के लिए खुशहाली होती है। शास्त्री जी ने 1965 के भारत पाक संघर्ष के दौरान  अमरीकी PL -480 को ठुकरा कर एक वक्त उपवास की अपील की और जनता ने उसे सिर माथे पर लिया। उपरोक्त स्कैन मे उनकी ईमानदारी और कर्मठता का जो विवरण है वैसे ही नेताओं को यदि जनता आज भी चुने तो देश फिर खुशहाल हो सकता है। 

No comments:

Post a Comment

इस ब्लॉग पर प्रस्तुत आलेख लोगों की सहमति -असहमति पर निर्भर नहीं हैं -यहाँ ढोंग -पाखण्ड का प्रबल विरोध और उनका यथा शीघ्र उन्मूलन करने की अपेक्षा की जाती है.फिर भी तर्कसंगत असहमति एवं स्वस्थ आलोचना का स्वागत है.किन्तु कुतर्कपूर्ण,विवादास्पद तथा ढोंग-पाखण्ड पर आधारित टिप्पणियों को प्रकाशित नहीं किया जाएगा;इसी कारण सखेद माडरेशन लागू है.