"04 जनवरी 2013 को शुक्र के धनु राशि मे प्रवेश से उसका वृष राशि के गुरु से 180 डिग्री का संबंध बना जिसके फल स्वरूप सीमा पर विवाद-गोली चालन,सैनिकों की हत्या आदि घटनाएँ घटित हुईं।.................
28 जनवरी को शुक्र ग्रह मकर राशि मे सूर्य के साथ आएगा जो 12 फरवरी तक
.... परिणाम स्वरूप शीत लहरें चलेंगी,हिम प्रपात,नभ-गर्जना के योग होंगे।
जन-धन की क्षति होगी। 12 फरवरी से 03 मार्च 2013 तक सूर्य और मंगल कुम्भ
राशि मे एक साथ होंगे जिसके परिणाम स्वरूप पूरी दुनिया मे भू-क्रंदन और
आपदा के योग रहेंगे।"
================= ==========
नोयडा मे कारपोरेट के गुंडों द्वारा आगजनी तथा हैदराबाद के
साम्राज्यवादी/सांप्रदायिक बम विस्फोटों को ग्रहों के इन योगों के संदर्भ
मे समझना ठीक होगा। 22-23 फरवरी को ओले /बिजली गिरना,फसलों को क्षति एवं 15 फरवरी को
रूस के बाद अब 23 फरवरी को 'कौशांबी' मे भी 'उल्का पिंडों के अवशेष गिरना'आदि को मौसम
विभाग की इसी चेतावनी के परिप्रेक्ष्य मे लेना चाहिए तथा पूना प्रवासी
ब्लागर के चमचे ज्योतिष विरोधी ब्लागर्स को जनता को गुमराह करने की अपनी
गलती कुबूल कर लेनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment