Tuesday, April 12, 2011

क्रन्तिकारी राम---विजय राजबली माथुर

[राम नवमी के अवसर पर पुनर्प्रकाशन]




हात्मा गांधी ने भारत में राम राज्य का स्वप्न देखा था.राम कोटि-कोटि जनता के आराध्य हैं.प्रतिवर्ष दशहरा और दीपावली पर्व राम कथा से जोड़ कर ही मनाये जाते हैं.परन्तु क्या भारत में राम राज्य आ सका या आ सकेगा राम के चरित्र को सही अर्थों में समझे बगैर?जिस समय राम का जन्म हुआ भारत भूमि छोटे छोटे राज तंत्रों में बंटी हुई थी और ये राजा परस्पर प्रभुत्व के लिए आपस में लड़ते थे.उदहारण के लिए कैकेय (वर्तमान अफगानिस्तान) प्रदेश के राजा और जनक (वर्तमान बिहार के शासक) के राज्य मिथिला से अयोध्या के राजा दशरथ का टकराव था.इसी प्रकार कामरूप (आसाम),ऋक्ष प्रदेश (महाराष्ट्र),वानर प्रदेश (आंध्र)के शासक परस्पर कबीलाई आधार पर बंटे हुए थे.वानरों के शासक बाली ने तो विशेष तौर पर रावण जो दूसरे देश का शासक था,से संधि कर रखी  थी कि वे परस्पर एक दूसरे की रक्षा करेंगे.ऎसी स्थिति में आवश्यकता थी सम्पूर्ण भारत को एकता के सूत्र में पिरोकर साम्राज्यवादी ताकतों जो रावण के नेतृत्व में दुनिया भर  का शोषण कर रही थीं का सफाया करने की.लंका का शासक रावण,पाताल लोक (वर्तमान U S A ) का शासक ऐरावन और साईबेरिया (जहाँ छः माह की रात होती थी)का शासक कुम्भकरण सारी दुनिया को घेर कर उसका शोषण कर रहे थे उनमे आपस में भाई चारा था. 

भारतीय राजनीति के तत्कालीन विचारकों ने बड़ी चतुराई के साथ कैकेय प्रदेश की राजकुमारी कैकयी के साथ अयोध्या के राजा दशरथ का विवाह करवाकर दुश्मनी को समाप्त करवाया.समय बीतने के साथ साथ अयोध्या और मिथिला के राज्यों में भी विवाह सम्बन्ध करवाकर सम्पूर्ण उत्तरी भारत की आपसी फूट को दूर कर लिया गया.चूँकि जनक और दशरथ के राज्यों की सीमा नज़दीक होने के कारण दोनों की दुश्मनी भी उतनी ही ज्यादा थी अतः इस बार निराली चतुराई का प्रयोग किया गया.अवकाश प्राप्त राजा विश्वामित्र जो ब्रह्मांड (खगोल) शास्त्र के ज्ञाता और जीव वैज्ञानिक थे और जिनकी  प्रयोगशाला में गौरय्या चिड़िया तथा नारियल वृक्ष का कृत्रिम रूप से उत्पादन करके इस धरती  पर सफल परीक्षण किया जा चुका था,जो त्रिशंकु नामक कृत्रिम उपग्रह (सेटेलाइट) को अन्तरिक्ष में प्रक्षेपित कर चुके थे जो कि आज भी आकाश में ज्यों का त्यों परिक्रमा कर रहा है,ने विद्वानों का वीर्य एवं रज (ऋषियों का रक्त)ले कर परखनली के माध्यम से एक कन्या को अपनी प्रयोगशाला में उत्पन्न किया जोकि,सीता नाम से जनक की दत्तक पुत्री बनवा दी गयी. वयस्क होने पर इन्हीं सीता को मैग्नेटिक मिसाइल (शिव धनुष) की मैग्नेटिक चाभी एक अंगूठी में मढवा कर दे दी गयी जिसे उन्होंने पुष्पवाटिका में विश्वामित्र के शिष्य के रूप में आये दशरथ पुत्र राम को सप्रेम भेंट कर दिया और जिसके प्रयोग से राम ने उस मैग्नेटिक मिसाइल उर्फ़ शिव धनुष को उठाकर नष्ट कर दिया जिससे  कि इस भारत की धरती पर उसके प्रयोग से होने वाले विनाश से बचा जा सका.इस प्रकार सीता और राम का विवाह उत्तरी भारत के दो दुश्मनों को सगे दोस्तों में बदल कर जनता के लिए वरदान के रूप में आया क्योंकि अब संघर्ष प्रेम में बदल दिया गया था.

कैकेयी के माध्यम से राम को चौदह  वर्ष का वनवास दिलाना राजनीतिक विद्वानों का वह करिश्मा था जिससे साम्राज्यवाद के शत्रु   को साम्राज्यवादी धरती पर सुगमता से पहुंचा कर धीरे धीरे सारे देश में युद्ध की चुपचाप तय्यारी की जा सके और इसकी गोपनीयता भी बनी रह सके.इस दृष्टि से कैकेयी का साहसी कार्य राष्ट्रभक्ति में राम के संघर्ष से भी श्रेष्ठ है क्योंकि कैकेयी ने स्वयं विधवा बन कर जनता की प्रकट नज़रों में गिरकर अपने व्यक्तिगत स्वार्थों की बलि चढ़ा कर राष्ट्रहित में कठोर निर्णय लिया.निश्चय ही जब राम के क्रांतिकारी क़दमों की वास्तविक गाथा लिखी जायेगी कैकेयी का नाम साम्राज्यवाद के संहारक और राष्ट्रवाद की सजग प्रहरी के रूप में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा.

साम्राज्यवादी -विस्तारवादी रावण के परम मित्र  बाली को उसके विद्रोही भाई  सुग्रीव की मदद से समाप्त  कर के राम ने अप्रत्यक्ष रूप से साम्राज्यवादियों की शक्ति को कमजोर कर दिया.इसी प्रकार रावण के विद्रोही भाई विभीषण से भी मित्रता स्थापित कर के और एयर मार्शल (वायुनर उर्फ़ वानर) हनुमान के माध्यम से साम्राज्यवादी रावण की सेना  खजाना अग्निबमों से नष्ट करा दिया.अंत में जब राम के नेतृत्व में राष्ट्रवादी शक्तियों और रावण की साम्राज्यवाद समर्थक शक्तियों में खुला युद्ध हुआ तो साम्राज्यवादियों की करारी हार हुई क्योंकि,कूटनीतिक चतुराई से साम्राज्यवादियों को पहले ही खोखला किया जा चुका था.जहाँ तक नैतिक दृष्टिकोण का सवाल है सूपर्णखा का अंग भंग कराना,बाली की विधवा का अपने देवर सुग्रीव से और रावण की विधवा का विभीषण से विवाह करानातर्कसंगत नहीं दीखता.परन्तु चूँकि ऐसा करना साम्राज्यवाद का सफाया कराने के लिए वांछित था अतः राम के इन कृत्यों पर उंगली नहीं उठायी जा सकती है.

अयोध्या लौटकर राम द्वारा  भारी प्रशासनिक फेरबदल करते हुए पुराने प्रधानमंत्री वशिष्ठ ,विदेश मंत्री सुमंत आदि जो काफी कुशल और योग्य थे और जिनका जनता में काफी सम्मान था अपने अपने पदों से हटा दिया गया.इनके स्थान पर भरत को प्रधान मंत्री,शत्रुहन को विदेश मंत्री,लक्ष्मण को रक्षा मंत्री और हनुमान को प्रधान सेनापति नियुक्त किया गया.ये सभी योग्य होते हुए भी राम के प्रति व्यक्तिगत रूप से वफादार थे इसलिए राम शासन में निरंतर निरंकुश होते चले गए.अब एक बार फिर अपदस्थ वशिष्ठ आदि गणमान्य नेताओं ने वाल्मीकि के नेतृत्व में योजनाबद्ध तरीके से सीता को निष्कासित करा दिया जो कि उस समय   गर्भिणी थीं और जिन्होंने बाद में वाल्मीकि के आश्रम में आश्रय ले कर लव और कुश नामक दो जुड़वाँ पुत्रों को जन्म दिया.राम के ही दोनों बालक राजसी वैभव से दूर उन्मुक्त वातावरण में पले,बढे और प्रशिक्षित हुए.वाल्मीकि ने लव एवं कुश को लोकतांत्रिक शासन की दीक्षा प्रदान की और उनकी भावनाओं को जनवादी धारा  में मोड़ दिया.राम के असंतुष्ट विदेश मंत्री शत्रुहन लव और कुश से सहानुभूति रखते थे और वह यदा कदा वाल्मीकि के आश्रम में उन से बिना किसी परिचय को बताये मिलते रहते थे.वाल्मीकि,वशिष्ठ आदि के परामर्श पर शत्रुहन ने पद त्याग करने की इच्छा को दबा दिया और राम को अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति से अनभिज्ञ रखा.इसी लिए राम ने जब अश्वमेध यज्ञ का आयोजन किया तो उन्हें लव-कुश के नेतृत्व में भारी जन आक्रोश का सामना करना पडा और युद्ध में भीषण पराजय के बाद जब राम,भरत,लक्ष्मण और शत्रुहन बंदी बनाये जा कर सीता के सम्मुख पेश किये गए तो सीता को जहाँ साम्राज्यवादी -विस्तारवादी राम की पराजय की तथा लव-कुश द्वारा नीत लोकतांत्रिक शक्तियों की जीत पर खुशी हुई वहीं मानसिक विषाद भी कि,जब राम को स्वयं विस्तारवादी के रूप में देखा.वाल्मीकि,वशिष्ठ आदि के हस्तक्षेप से लव-कुश ने राम आदि को मुक्त कर दिया.यद्यपि शासन के पदों पर राम आदि बने रहे तथापि देश का का आंतरिक प्रशासन लव और कुश के नेतृत्व में पुनः लोकतांत्रिक पद्धति पर चल निकला और इस प्रकार राम की छाप जन-नायक के रूप में बनी रही और आज भी उन्हें इसी रूप में जाना जाता है.

**************************************
ब्लाग पर प्राप्त टिप्पणियाँ ::

13 comments:

Manpreet Kaur said...
बहुत ही अच्छा पोस्ट है !मेरे ब्लॉग पर आये ! हवे अ गुड डे !
Music Bol
Lyrics Mantra
Shayari Dil Se
डॉ टी एस दराल said...
संक्षिप्त में पूरी रामायण एक अलग अंदाज़ और नज़रिए से पढ़कर अत्यंत हर्ष की अनुभूति हुई ।
न जाने क्यों , मुझे पारंपरिक बातों में एक बनावटीपन सा लगता है । आपकी बातें यथार्थ के करीब लगती हैं । अंतिम पैरा पढ़कर ज्ञान चक्षु और खुल गए ।
आभार इस शानदार लेख के लिए ।

रामनवमी की हार्दिक शुभकामनायें माथुर जी ।
चैतन्य शर्मा said...
रामनवमी की बधाई....शुभकामनायें ...
Patali-The-Village said...
आभार इस शानदार लेख के लिए ।
रामनवमी की शुभकामनायें|
डॉ॰ मोनिका शर्मा said...
बहुत सुंदर ....आभार स्वीकारे राम के चरित्र का इतना सुंदर यथार्थरूप में चित्रण के लिए..... आखिरी पंक्तियाँ मन में उतर गयी.... शुभकामनायें इस पावन पर्व की
चला बिहारी ब्लॉगर बनने said...
माथुर साहब!
हरी अनंत हरी कथा अनंता... किन्तु आपके आलेख एक नया आयाम प्रस्तुत करते हैं.
Rajesh Kumar 'Nachiketa' said...
एक अद्भुत व्याख्या है यहाँ पर आपके द्वारा....मैंने तो धर्म के हिसाब से कुछ लिखा है....
आपको और समस्त विश्व को श्री रामनवमी की शुभकामना....
प्रणाम.
Vijai Mathur said...
राजेश नचिकेता जी आपने सुन्दर काव्याभिव्यक्ति की है जो प्रचलित लोक-मान्यताओं के अनुसार बिलकुल ठीक है.परन्तु इसी गफलत ने सारे संसार का विशेष रूप से हमारे भारत देश का बड़ा गर्क कर दिया है.मैं वही सही स्थिति समझाने का प्रयास करता हूँ और आप महान विद्वान एवं धनाढ्य लोग तत्काल उसका मखौल उड़ा देते हैं.मैं विवाद नहीं चाहता अतः आपके ब्लाग पर कमेन्ट नहीं किया क्योंकि आपने यहाँ लिखा इसलिए यहीं उत्तर दे दिया.धर्म की स्थिति मैंने समझाई है आपने तो पोंगा -पंथियों की धारणा ही दोहरा दी है जो धर्म नहीं है सिर्फ जनता को गुमराह करने की तिकड़में हैं.आपने वेदों के साथ पुराण की तुलना की है.वेद आदि सृष्टि की रचना हैं जबकि पुराण विदेशी शासकों ने अपने चापलूसों से जनता को भ्रमित करने हेतु लिखवाये थे.भविष्य में इस प्रकार की विवादस्पद टिप्पणियों को प्रकाशित ही नहीं किया जाएगा.तर्क सांगत बातों का जवाब मांगना ठीक है परन्तु मैं कुतर्कों के फेर में नहीं पड़ना चाहता.
Kunwar Kusumesh said...
बहुत सुन्दर/ सामयिक आलेख. रामनवमी की हार्दिक बधाई.
दीपक बाबा said...
आज के परिपेक्ष में आपने रामायण की आधुनिकता ब्यान की ....... सुंदर लेख के लिए बधाई स्वीकार करें......
वीना said...
यह सच है कि लोग कैकई को खलनायिका की तरह देखते हैं पर यह भी सच है कि सारे कलंक अपने माथे पर लेने की क्षमता व हिम्मत केवल उन्हीं में थी

बहुत अच्छा आलेख....
Kailash Sharma said...
राम के जीवन पर एक नयी सोच...बहुत सुन्दर
Rajesh kumar Rai said...
वैज्ञानिक दृष्टिकोण के माध्यम से रोचक प्रस्तुतिकरण।
***
Facebook comments -2015 :


 

12 comments:

डॉ टी एस दराल said...

संक्षिप्त में पूरी रामायण एक अलग अंदाज़ और नज़रिए से पढ़कर अत्यंत हर्ष की अनुभूति हुई ।
न जाने क्यों , मुझे पारंपरिक बातों में एक बनावटीपन सा लगता है । आपकी बातें यथार्थ के करीब लगती हैं । अंतिम पैरा पढ़कर ज्ञान चक्षु और खुल गए ।
आभार इस शानदार लेख के लिए ।

रामनवमी की हार्दिक शुभकामनायें माथुर जी ।

Chaitanyaa Sharma said...

रामनवमी की बधाई....शुभकामनायें ...

Patali-The-Village said...

आभार इस शानदार लेख के लिए ।
रामनवमी की शुभकामनायें|

डॉ. मोनिका शर्मा said...

बहुत सुंदर ....आभार स्वीकारे राम के चरित्र का इतना सुंदर यथार्थरूप में चित्रण के लिए..... आखिरी पंक्तियाँ मन में उतर गयी.... शुभकामनायें इस पावन पर्व की

चला बिहारी ब्लॉगर बनने said...

माथुर साहब!
हरी अनंत हरी कथा अनंता... किन्तु आपके आलेख एक नया आयाम प्रस्तुत करते हैं.

Rajesh Kumar 'Nachiketa' said...

एक अद्भुत व्याख्या है यहाँ पर आपके द्वारा....मैंने तो धर्म के हिसाब से कुछ लिखा है....
आपको और समस्त विश्व को श्री रामनवमी की शुभकामना....
प्रणाम.

vijai Rajbali Mathur said...

राजेश नचिकेता जी आपने सुन्दर काव्याभिव्यक्ति की है जो प्रचलित लोक-मान्यताओं के अनुसार बिलकुल ठीक है.परन्तु इसी गफलत ने सारे संसार का विशेष रूप से हमारे भारत देश का बड़ा गर्क कर दिया है.मैं वही सही स्थिति समझाने का प्रयास करता हूँ और आप महान विद्वान एवं धनाढ्य लोग तत्काल उसका मखौल उड़ा देते हैं.मैं विवाद नहीं चाहता अतः आपके ब्लाग पर कमेन्ट नहीं किया क्योंकि आपने यहाँ लिखा इसलिए यहीं उत्तर दे दिया.धर्म की स्थिति मैंने समझाई है आपने तो पोंगा -पंथियों की धारणा ही दोहरा दी है जो धर्म नहीं है सिर्फ जनता को गुमराह करने की तिकड़में हैं.आपने वेदों के साथ पुराण की तुलना की है.वेद आदि सृष्टि की रचना हैं जबकि पुराण विदेशी शासकों ने अपने चापलूसों से जनता को भ्रमित करने हेतु लिखवाये थे.भविष्य में इस प्रकार की विवादस्पद टिप्पणियों को प्रकाशित ही नहीं किया जाएगा.तर्क सांगत बातों का जवाब मांगना ठीक है परन्तु मैं कुतर्कों के फेर में नहीं पड़ना चाहता.

Kunwar Kusumesh said...

बहुत सुन्दर/ सामयिक आलेख. रामनवमी की हार्दिक बधाई.

दीपक बाबा said...

आज के परिपेक्ष में आपने रामायण की आधुनिकता ब्यान की ....... सुंदर लेख के लिए बधाई स्वीकार करें......

वीना श्रीवास्तव said...

यह सच है कि लोग कैकई को खलनायिका की तरह देखते हैं पर यह भी सच है कि सारे कलंक अपने माथे पर लेने की क्षमता व हिम्मत केवल उन्हीं में थी

बहुत अच्छा आलेख....

Kailash Sharma said...

राम के जीवन पर एक नयी सोच...बहुत सुन्दर

Rajesh Kumar Rai said...

वैज्ञानिक दृष्टिकोण के माध्यम से रोचक प्रस्तुतिकरण।