Wednesday, December 6, 2023

डाक्टर आंबेडकर परिनिर्वाड़ दिवस और संविधान

 


06 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद का विध्वंस सिर्फ एक  भवन का ढहाया जाना नहीं है संविधान निर्मात्री समिति के चेयरमेंन डाक्टर भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाड़  दिवस का चयन यह दिखाने के लिए किया गया था कि अब उनके प्रयासों से निर्मित संविधान को भी ढहाया जाएगा। 
उसी  दिशा में अभी कुछ ही दिन पूर्व प्रधानमंत्री के सलाहकार ने इस संविधान को बदलने की इच्छा एक लेख के जरिए जाहिर भी कर दी  है। 
कांग्रेस समेत I  N  D  I  A  गठबंधन को संविधान और लोकतंत्र  की रक्षा हेतु  ई वी एम से चुनाव व्यवस्था को समाप्त करने के लिए कानूनी और जनांदोलनों के जरिए ईमानदार कदम उठाने चाहिए वही डाक्टर आंबेडकर के लिए सच्ची श्रद्धांजली होगी। 






  ~विजय राजबली माथुर ©

No comments: