Friday, December 8, 2023

समय पूर्व लोकसभा चुनाव



उत्तर - प्रदेश में समय से पहले परीक्षा कराने के निर्णय से समय से पहले लोकसभा चुनाव कराने के अनुमानों की पुष्टि होती है। इस आशय के समाचार गुजरात में गुजराती भाषा के अखबारों में भी छपवाए गए हैं। की वरिष्ठ पत्रकारों ने इसी विषय पर अपने - अपने वीडियो जारी करके ऐसी ही संभावनाएं जताई हैं। 
कुछ ज्योतिषियों ने विभिन्न यू ट्यूब चेनल्स पर स्पष्ट किया था कि,1919 में पी एम पद की शपथ कुंडली के अनुसार यह कार्यकाल पूर्ण  न होने के योग हैं। अतः यह निर्णय उसकी भी पुष्टि करता है।




  ~विजय राजबली माथुर ©

No comments: