Thursday, September 16, 2010

अन्तर्राष्ट्रीय ओजोन संरक्षण दिवस

आज १६ सितम्बर को मुख्य मंत्री व पर्यावरण मंत्री की ओर से ओजोन परत की रक्षा के सम्बन्ध में विज्ञापन देखे.अन्तर्राष्ट्रीय दबाव में सरकारों ने अख़बारों में विज्ञापन दे कर अपने कर्तव्य की इति श्री कर ली.
अमरीका के ऊपर क्षितिज में हुए ओजोन पर्त के छिद्र को ''अग्निहोत्र यूनिवर्सिटी''के अथक प्रयासों से वहां भर लिया गया है.यह संस्था २४ घंटे अनवरत हवन कार्यक्रम चलाती है.हवन में डाली गयी आहुतियों के धूम्र(धुये) से वहां कि ओजोन पर्त का छिद्र तो भर गया लेकिन दक्षिण एशिया कि ओर खिसक आया है जो हमारे देश को भी प्रभावित कर रहा है.हमारे देश में हवन को वैज्ञानिक विधि से बहुत कम तथा ढोंग पाखण्ड की विधि से अधिकांशतः किया जाता है.मध्य प्रदेश सरकार ने सिरेमिक के इलेक्ट्रिकल हवन कुण्ड बना डाले हैं.इनसे समस्या का समाधान नहीं होगा.अपने देश के ऊपर ओजोन की पर्त को सुरक्षित बनाये रखने के लिए वैज्ञानिक हवन-पद्धिति को पुनः अपनाना होगा.




Typist-Yashwant Mathur

No comments: